Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रेमी ने सरप्राइज देने के लिए बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर किया हत्या, जानें पूरा मामला

ByKumar Aditya

जनवरी 18, 2024
GridArt 20240118 175837237 scaled

बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरनी पहाड़ी के पास खेतनुमा गड्ढे में 11 जनवरी को एक युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर यूवती का कटा सिर भी छह दिन बाद बरामद कर लिया गया। घटना में इस्तेमाल चाकू, बाइक, मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी युवती के साथ ही भभुआ में कोचिंग में पढ़ता था।

लड़की को मदूरना पहाड़ी पर बुलाया

आरोपी को लड़की पर दूसरे लड़के से बात करने का शव था। इसके बाद उसने एक प्लान बनाते हुए सरप्राइज देने की बात कहकर लड़की को मदूरना पहाड़ी पर बुलाया। फिर वहीं पर चाकू से गला काटकर लड़की की हत्या कर दी और उसके सिर को बैग में भरकर भभुआ में अपने कोचिंग के बगल में खंडहरनुमा घर के पास स्थित कुएं में फेंक दिया था। गिरफ्तार आरोपी युवती के गांव चैनपुर शहर के पठान टोला के सलीम कुरैशी का पुत्र शमीम कुरेशी बताया जा रहा है।

पुलिस को युवती के पास से पर्चा मिला 

जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया, “11 जनवरी को एक युवती का कटा सिर मदूरना पहाड़ी के पास गड्ढेनुमा खेत से बरामद किया गया था। मामले में युवती के पास से एक पर्चा भी मिला था, जिसमें पुलिस को डाइवर्ट करने के लिए उसके रिश्तेदारों को हत्या का आरोपी बताया जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए चैनपुर शहर के पठान टोला के शमीम कुरैशी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर कटा सिर, खून सना चाकू, बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। दूसरे लड़के से बात करने के संदेह पर युवती का चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी फोन कर पहाड़ी पर बुलाया और वहीं पर घटना को अंजाम दिया।”