सिवान में प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या कीहै. दोनों के शव आम के बगीचे से बरामद हुए हैं. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां अमलोरी सर सर के पुरैना गांव में युवक और युवती की लाश मिली है. सुबह जब ग्रामीण टहलने गए तो देखा कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।
युवक-युवती की लाश मिलने की खबर कुछ ही मिनटों में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. आसपास के गांव के लोग भी वहां शव की पहचान करने के लिए जुटने लगे. वही ग्रामीणों में अलग-अलग तरह की चर्चा है. कोई इसको प्रेम प्रसंग में सुसाइड करार दे रहा है तो कोई इसको हत्या बता रहा है. लड़के की उम्र 24 साल और लड़की की उम्र 16 से 17 साल के बीच की बताई जा रही है।
जिले के नवतन थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका के शव उनके घर से 30 किलोमीटर दूरी पर आम के बगीचे से मिले हैं. बताया जाता है कि दोनों पिछले 4 सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों अलग-अलग जाति के थे, जिस वजह से घरवालों को आपत्ति थी. इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार गांव में पंचायती भी हो चुकी है. फिर मामला नहीं बना तो दोनों बाहर भाग गए थे।