होटल में थे प्रेमी जोड़े,पुलिस ने मार दी रेड; लड़की ने बताई सच्‍चाई…

Screenshot 20231102 181326 Chrome

राजीव नगर थाने की पुलिस ने नेपाली नगर स्थित शुभ मंगलम होटल में छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। होटल के अलग-अलग कमरों में छह जोड़े प्रेमी युगल पकड़े गए। इनमें एक नाबालिग भी शामिल थी।

 

छानबीन में पता चला कि बगैर आईडी कार्ड के ही होटल में कमरे दिए जा रहे थे। पुलिस ने होटल मैनेजर अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, नाबालिग ने पुलिस को बताया कि एक युवक उसे ब्लैकमेल कर होटल में कमरे में ले गया थाथानेदार रमण कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद पकड़े गए प्रेमी युगलों को छोड़ दिया गया। होटल मैनेजर और किशोरी को ब्लैकमेल करने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

होटल में अनैतिक कार्य की सूचना मिलने पर पुलिस वहां छापेमारी करने गई थी। छापेमारी करने वाली टीम में महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया थापूछताछ में पता चला कि होटल में बगैर किसी आईडी के ही कमरा दिया जा रहा था। होटल में आने-जाने वालों की पहचान छिपाने के लिए रजिस्टर में नाम और पता दर्ज करने के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा था। पहचान छिपाने के नाम पर ठहरने वालों से ज्यादा रकम ली जा रही थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.