देश में गैस सिलेंडर का उपयोग बड़े पैमाने पर खाना बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन गैस की कीमत बढ़ने के कारण कुछ लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। उनके लिए अब एक खुशी की खबर सामने आई है। आने वाले समय में सरकार के द्वारा महिलाओं को सिर्फ 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।
इसका ऐलान मोदी सरकार की 10 गारंटी में शामिल है। जो की चुनावी घोषणा पत्र में शामिल था। आपको बता दे की उज्ज्वला योजना के तहत 603 रुपए में गैस सिलेंडर दी जाती है। राजस्थान सरकार नए साल में महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकती है। राजस्थान में बीजेपी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में यह ऐलान किया था। कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा।
अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बन गई है। तो उम्मीद की जा रही है कि नए साल में सरकारी इस योजना को शुरू कर सकती है। आपको बता दे की मध्य प्रदेश में पहले से ही 450 रुपए में लाडली बहना योजना के लाभार्थी को गैस सिलेंडर दी जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है। और इसके साथ ही आपके गैस सिलेंडर का ईकेवाईसी होना भी बेहद जरूरी है।
अब हम आपको बताने जा रहे हैं इस योजना के लिए पात्रता क्या रखी गई है। जिन महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक है। वह इस योजना के लिए पत्र मानी जाएगी। महिला के परिवार की वार्षिक इनकम ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही महिला ईडब्ल्यूएस, एससी एसटी और ओबीसी वर्ग से होनी चाहिए। महिला का नाम राशन कार्ड में जुड़ा हुआ होना चाहिए।
अब हम आपको बताएंगे कि उज्ज्वला योजना के तहत आप ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको होम पेज पर अप्लाई फॉर न्यू उज्जवला 2.0 कनेक्शन दिखाई देगा। यहां पर आपको बताए गए इंस्ट्रक्शंस के अनुसार पूरे प्रक्रिया को कंप्लीट करना होगा। इसके बाद आप भी पीएम उज्जवला योजना का लाभ ले सकते हैं।
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि उज्ज्वला योजना के लिए आपको किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। इसके लिए महिला का आधार कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही महिला का बीपीएल कार्ड होना चाहिए। महिला का राशन कार्ड जिसमें उनका नाम पहले से जुड़ा हुआ हो। बैंक खाता की फोटो कॉपी, महिला की पासपोर्ट साइज फोटो, बीपीएल लिस्ट जिसमें महिला का नाम दर्ज हो। यह कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास ऑनलाइन आवेदन करते समय होना चाहिए।