फिर घटे LPG सिलेंडर के दाम, 157 रुपए हुआ सस्ता, जानें आपने शहर में क्या हैं दाम

GridArt 20230902 112041850

सरकार ने आमजन को राहत देने के तत्काल बाद व्यापारियों को भी जन्माष्टमी तोहफा दे दिया है. जी हां 1 सितंबर से कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में पूरे 157 रुपए की कटौती कर दी गई है. कटौती के बाद दिल्ली में सिलेंडर का दाम सिर्फ 1522 रुपए रह गए हैं. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही सरकार ने घरेलू सिलेंडर के दामों में 200 रुपए तक की कटौती की थी..यही नहीं 1 अगस्त को भी कॅामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपए तक की कटौती की थी. त्योहारी माह में ही कटौती से व्यापारी वर्ग के लोगों में खुशी का माहौल है।

घटाए थे 200 रुपए प्रति सिलेंडर दाम 

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को ही सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर 14 किग्रा के दामों में 200 रुपए तक कटौती की थी. हालांकि इन घोषणाओं को विपक्ष चुनावी बताकर हमलावर है. लेकिन जो भी हो गैस की कीमतें कम होने आम आदमी लाभांवित हो रहा है. इस कटौती के बाद दिल्ली में एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दाम 900 रुपए तक पहुंच गये हैं. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॅामर्शियल सिलेंडर कटौती से पहले 1700 रुपए का मिल रहा था. लेकिन 1 सितंबर के बाद से सिलेंडर के दाम 1522.50 रुपए तक हो गए हैं. जिससे व्यापारी वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

किस शहर में कितने का मिलेगा कॅामर्शियल सिलेंडर

पेट्रोलियम कंपनीज के मुताबिक दिल्ली में कटौती के बाद 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1522.50 रुपए का मिलेगा. कोलकाता की बात करें तो सिलेंडर के दाम  1636  रुपए हो गए हैं.  मुंबई में मौजूद टाइम में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी जो अब घटकर 1482 रुपये हो गई है. वहीं दिल्ली से सटे  जिलों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ आदि में भी कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम 1500 रुपए तक पहुंच गए हैं.  विपक्ष ने इसे आने वाले पांच राज्यों की चुनावी घोषणा करार दिया है. हालांकि आम जनता को एलपीजी के दामों में हुई कटौती से चैन की सांस ली है. साथ ही सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts