Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

LPG Price : आज से 39.50 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

GridArt 20231222 203133922 jpg

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिली है। इससे लंबे समय बाद जीभर के नागरिकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। दिल्ली से पटना तक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 39.50 की कटौती की गई है।

लेकिन यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आज कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1757 रुपए हो गई है। इससे पहले या 1796.50 थी।

कोलकाता में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1868.50 रुपये का हो गया । जो कल तक यह 1908 रुपये में बिक हा था। मुंबई में सिलेंडर 1749 रुपये के बजाय 1710 रुपये में मिलेंगे। चेन्न्ई में सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता होकर 1929 रुपये में बिकेंगे।