अगस्त को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को कम कर दिया है। तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial lpg cylinders) की कीमतों में आज 99.75 रुपये की कटौती की है।
19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,680 रुपये है। आपको बता दें कि इससे पहले 4 जुलाई 2023 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई। पिछले महीने इस सिलेंडर के लिए 1780 रुपये पर पहुंच गई थी।
1 – दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत : 1680 रुपये
2 – कोलकाता में 1820.50 रुपये
3 – मुंबई में 1640.50 रुपये
4 – चेन्नई में 1852.50 रुपये
होटलों में खाने वालों को मिलेगी राहत
बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटलों या फिर सड़क किनारे के ठेले और खोमचे करते हैं। जहां बड़ी संख्या में आम लोग खाना खाते हैं। ऐसे में अगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, तो इसका असर होटलों की थाली पर भी दिखाई दे सकता है। यहां आपको जेब पर कुछ राहत महसूस हो सकती है।
घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं
घरेलू सिलेंडर यानी आपके घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलवा नहीं किया गया है। देश की राजधानी में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। इसकी कीमत में आखिरी बार बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था।