जीत के साथ LSG की हुई बल्ले-बल्ले, हार से SRH का हुआ भारी नुकसान, RCB को पहुंचा फायदा

GridArt 20250328 115906897GridArt 20250328 115906897

आईपीएल 2025 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। हैदराबाद से मिले 191 रनों के लक्ष्य को लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से निकोलस पूरन ने जमकर तबाही मचाई और 26 गेंदों पर 70 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रन जड़े। इससे पहले गेंद से शार्दुल ठाकुर ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए। हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। लखनऊ ने पहली जीत के साथ ही आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

लखनऊ ने लगाई लंबी छलांग

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के साथ ही आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल में दूसरी पोजीशन को हासिल कर लिया है। पंत की अगुवाई में लखनऊ ने 191 रनों के टारगेट को सिर्फ 16.1 ओवर में चेज कर डाला, जिसका फायदा उन्हें नेट रनरेट में भी मिला है। हालांकि, हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को भारी नुकसान हुआ है। हैदराबाद की टीम टॉप पोजीशन से खिसकर अब सीधा छठे नंबर पर आ गई है। टेबल में सबसे निचले पायदान पर लगातार दो हार का सामना करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूद है। वहीं, गुजरात टाइटंस 9वें नंबर पर काबिज है।

आरसीबी का टॉप पर कब्जा

सनराइजर्स हैदराबाद की हार से सबसे ज्यादा फायदा आरसीबी को पहुंचा है। आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में अब टॉप पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में केकेआर को धूल चटाई थी। लखनऊ दूसरे नंबर पर मौजूद है, तो पंजाब किंग्स तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स चौथे पायदान पर काबिज है। दिल्ली कैपिटल्स एक जीत के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई है।

पूरन ने मचाई तबाही

191 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एडम मार्करम सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने जमकर तबाही मचाई। मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, पूरन ने सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन ठोक डाले। अपनी इस पारी में पूरन ने 6 चौके और इतने ही छक्के जमाए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp