कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयानों के कारण विवाद में घिर गये हैं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों को लेकर दिए गए एक बयान के मामले को लेकर कोर्ट ने उन्हें तलब किया है। 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान पर लखनऊ की एक अदालत ने उन्हें समन जारी किया है। यह मामला भारतीय सेना पर उनकी टिप्पणी से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर पूर्व बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को निर्धारित की है, जिसमें राहुल गांधी को लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना होगा। यह अदालत खासतौर पर सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करती है। राहुल गांधी ने कथित तौर पर दिसंबर 2022 में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यह कहा था कि “चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों को पीट रहे हैं। ” उनका यह बयान केंद्र सरकार की नीतियों और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की गतिविधियों पर सवाल उठाने के संदर्भ में था।
राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ और बीजेपी ने इसे राष्ट्रविरोधी बताया। बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी और उनके परिवार पर चीन से वित्तीय सहायता और आतिथ्य लेने के आरोप भी लगाए, जिसका उन्होंने विरोध किया। बावजूद इसके, राहुल गांधी ने चीन से जुड़े मुद्दों पर सरकार को लगातार घेरना जारी रखा।