Auto

65 लाख में मिल रही 1.3 करोड़ वाली लग्जरी SUV, इंडिया में Mahendra Singh Dhoni के पास यह कार

भारत के मुकाबले दुबई में लग्जरी गाड़ियां कम कीमत पर मिलती हैं। दरअसल, इंडिया में कारों पर टैक्स ज्यादा है, जिस कारण से इनकी कीमत यहां अधिक पड़ती है। जैसे की इंडियन पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास Jeep Grand Cherokee TrackHawk लग्जरी एसयूवी है। इस कार की कीमत इंडिया में 1.3 करोड़ है जबकि दुबई में यह 65 लाख रुपये में मिलती है।

290 kmph की टॉप स्पीड

Jeep की यह दमदार एसयूवी 6.2-लीटर पावरफुल इंजन के साथ आती है। इसमें 707 Bhp की पावर और 875 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। यह कार महज 3.62 सेकंड में 0 से 100 km/h तक की स्पीड पकड़ लेती है। कार 290 kmph की टॉप स्पीड देती है। कार में 8 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें 4 व्हील ड्राइव मिलता है।

Mercedes-Maybach GLS600

इस कार की प्राइस इंडिया में 2.9 करोड़ रुपये है जबकि दुबई में यह 2.1 करोड़ रुपये में मिलती है। Deepika Padukone और Ranveer Singh के पास यह कार है। Maybach GLS 600 सुपर लग्जरी कार है जिसमें 4.0-लीटर का हाई पावर V8 इंजन मिलता है। यह कार 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है। कार में 557 PS की पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।

Rolls Royce Phantom VIII

यह हाई क्लास एलीट कार है। इंडिया में यह कार 9.8 करोड़ की आती है। वहीं, दुबई में यह कार 4.6 करोड़ रुपये में मिलती है। इंडिया में Mukesh Ambani और Adar Poonawalla के पास यह कार है। Phantom VIII में 6.75-लीटर ट्वीन टर्बों चार्ज इंजन मिलता है। यह V12 इंजन है। यह धाकड़ कार सड़क पर 563 Bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क देती है।

Land Rover Range Rover

यह बिग साइज कार इंडिया में 1.64 करोड़ की आती है। जबकि दुबई में इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये पड़ती है। अभिनेत्री Nimrat Kaur के पास यह कार है। इसमें प्रोजेक्टर LED लाइट, LED DRLs और प्रिमियम बंपर डिजाइन मिलता है।

Recent Posts