Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मां दुर्गा आ गई हैं…महाभारत का रण देखेंगे… रिपोर्ट पेश होने से पहले बोलीं महुआ मोइत्रा

GridArt 20231208 125938481

संसद के शीतकालीन सत्र के 5वें दिन आज लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आज लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के कैश फाॅर क्वैरी मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस बीच महुआ आज भी संसद पहुंचीं हैं।

संसद पहुंचने से पहले महुआ ने कहा कि आज मां दुर्गा आ गई हैं। जब नाश मनुष्य पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने चीरहरण से शुरुआत की थी। उधर लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक के सुरेश ने कहा कि अगर रिपोर्ट में महुआ के सस्पेंशन की बात हुई तो हम इसका विरोध करेंगे।

भाजपा ने जारी किया था व्हिप

बता दें कि भाजपा ने गुरुवार को अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी किया था। उधर गुरुवार को कार्यवाही के बाद विपक्षी सदस्यों ने कहा कि मोइत्रा पर किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले एथिक्स कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा करनी होगी।

लोकसभा में चर्चा जरूरी

विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी ने 9 नवंबर को सौंपी रिपोर्ट में कैश फाॅर क्वैरी मामले में महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने की मांग की है। हालांकि विपक्षी सांसदों की मांग की है कमेटी बिना किसी को सुने इस फैसले पर पहुंची हैं इसलिए सदन में इस मामले पर चर्चा होना जरूरी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *