चोर की निशानदेही पर मधुसूदनपुर पुलिस ने बाइक किया बरामद, किराए के मकान में रहता था यूपी का यह कथित चोर!
भागलपुर में इन दिनों बाइक चोरी की घटना में काफी बढ़ौतरी देखने के लिए मिल रही है इसी कड़ी में मधुसूदनपुर थाना की पुलिस ने एक कथित मोटरसाइकिल चोर की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक को बरामद भी कर लिया है वहीं फिलहाल बरामद किए गए चोरी की बाइक को थाना में ही पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है बताया जा रहा है कि विगत 12 दिसम्बर और 13 दिसम्बर की मध्यरात्रि में गनौरा बाधरपुर निवासी अर्जुन साह के पुत्र निरंजन साह की बाइक चोरी हो गई थी बकायदा इस बाबत पीड़ित निरंजन साह ने मधुसूदनपुर थाना में लिखित शिकायत भी किया था वहीं उक्त चोर के कबूलनामा और निशानदेही पर पुलिस ने उसके बताए गए जगह से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है बताया जा रहा है कि उक्त चोर ने खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताया है जबकि फिलहाल वह अभी गनौरा बाधरपुर में ही किसी के यहां एक किराए के मकान में रह रहा था ऐसे में अब यहां सवाल यह उठता है कि यूपी से आए इस कथित चोर को किराए पर मकान देने वाला कौन है और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को क्यों नहीं दी थी दावा यहां तक किया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने इस चोर को दबोचा तो कुछ लोग कथित चोर के समर्थन में भी आ गए थे और उसे छुड़ाने की जद्दोजहद कर रहा था आखिरकार वह कौन लोग हैं जो कथित चोर को छोड़ने के लिए ग्रामीणों पर दबाव बना रहे थे और उन लोगों का उस चोर से किया संबंध हैै।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक चोरी में और कितने लोग संलिप्त है और इसका सरगना कौन है पुलिस इसकी भी जांच बेहद बारीकी से कर रही है| आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ दबोचा था वह भी गनौरा बाधरपुर में ही एक किराए के मकान में रहता था| आखिकार ऐसे और कितने लोग हैं जो अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर किराए के मकान में रह रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.