चोर की निशानदेही पर मधुसूदनपुर पुलिस ने बाइक किया बरामद, किराए के मकान में रहता था यूपी का यह कथित चोर!

20241217 23574520241217 235745

भागलपुर में इन दिनों बाइक चोरी की घटना में काफी बढ़ौतरी देखने के लिए मिल रही है इसी कड़ी में मधुसूदनपुर थाना की पुलिस ने एक कथित मोटरसाइकिल चोर की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक को बरामद भी कर लिया है वहीं फिलहाल बरामद किए गए चोरी की बाइक को थाना में ही पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है बताया जा रहा है कि विगत 12 दिसम्बर और 13 दिसम्बर की मध्यरात्रि में गनौरा बाधरपुर निवासी अर्जुन साह के पुत्र निरंजन साह की बाइक चोरी हो गई थी बकायदा इस बाबत पीड़ित निरंजन साह ने मधुसूदनपुर थाना में लिखित शिकायत भी किया था वहीं उक्त चोर के कबूलनामा और निशानदेही पर पुलिस ने उसके बताए गए जगह से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है बताया जा रहा है कि उक्त चोर ने खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताया है जबकि फिलहाल वह अभी गनौरा बाधरपुर में ही किसी के यहां एक किराए के मकान में रह रहा था ऐसे में अब यहां सवाल यह उठता है कि यूपी से आए इस कथित चोर को किराए पर मकान देने वाला कौन है और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को क्यों नहीं दी थी दावा यहां तक किया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने इस चोर को दबोचा तो कुछ लोग कथित चोर के समर्थन में भी आ गए थे और उसे छुड़ाने की जद्दोजहद कर रहा था आखिरकार वह कौन लोग हैं जो कथित चोर को छोड़ने के लिए ग्रामीणों पर दबाव बना रहे थे और उन लोगों का उस चोर से किया संबंध हैै।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक चोरी में और कितने लोग संलिप्त है और इसका सरगना कौन है पुलिस इसकी भी जांच बेहद बारीकी से कर रही है| आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ दबोचा था वह भी गनौरा बाधरपुर में ही एक किराए के मकान में रहता था| आखिकार ऐसे और कितने लोग हैं जो अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर किराए के मकान में रह रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp