बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन पलटी, स्कूल खुलते ही बड़ा हादसा, नशे में था चालक!

IMG 9531

जिससे आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे जख्मी हो गए. हादसे के बाद खेत में काम कर रहे किसानों ने दौड़कर घायल बच्चे को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को दी गई.

नालंदा में स्कूल वैन गड्ढे में पलटी: जख्मी बच्चों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना छबिलापुर थाना क्षेत्र के किसनाई बिगहा गांव की है. वैन सिलाव स्थित संचालित जीनियस पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहा था. तभी बच्चों से भरी वैन 4 बार पलटी मारते हुए नीचे गड्ढे में जा गिरी. सूत्रों की मानें तो वैन चालक नशे में धुत था, जिस कारण ये घटना हुई.

दो बच्चों की हालत नाजुक: घटना के बाद वैन चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. इस घटना में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. वहीं छबिलापुर थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि हादसे में 6 बच्चों को मामूली चोट आई है. जिनका इलाज सिलाव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है. वहीं दो की हालत नाजुक होने के कारण बिहारशरीफ में उनका इलाज कराए जाने की सूचना है.

“पुलिस को परिजनों या स्कूल की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जांच करने पहुंची है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. स्कूल प्रशासन और बच्चों के परिजन ने आपस में मामले को कंप्रोमाइज कर लिया है.”मुरली मनोहर आजाद, थानाध्यक्ष, छबिलापुर

सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर संचालन: बता दें कि जिले में निजी विद्यालय शिक्षा विभाग के मानकों के साथ सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर संचालन कर रहे हैं. बीते 10 दिनों से नालंदा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 15 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है, जबकि बड़े बच्चों के समय में बदलाव किया गया है. बावजूद इसके कुछ निजी विद्यालयों द्वारा प्रशासनिक आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.