बिहार में डोमिसाइल नीति हटाने का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में बिहार के सरकारी स्कूलों में 1.7 लाख पदों पर होने वाली शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति हटाने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थियों का आज राजधानी पटना में महाजुटान होगा। ये महाजुटान एक महाआंदोलन की शक्ल लेगा।
जानकारी के मुताबिक बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश के हजारों सीटेट, बीटेट, STET पास शिक्षक अभ्यर्थियों का जुटान होगा। दरअसल, लाखों शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल नीति हटने से नाराज हैं। शिक्षक संघ का मानना है कि बिहार के प्रतिभावान छात्रों के टैलेंट पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षा मंत्री कहते हैं कि मैथ, साइंस और इंग्लिश के शिक्षक बिहार में नहीं मिलते हैं जबकि सच बात ये है कि 4 सालों में सभी जरूरी योग्यता के बावजूद सरकार इन सबजेक्ट्स के शिक्षकों की बहाली नहीं कर रही है इसलिए सरकार की नीति के खिलाफ बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरेंगे और राजभवन मार्च करेंगे।