पटना: विपक्षी एकता की पहली बैठक समाप्त होने के बाद सत्तापक्ष की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है और बीजेपी पर तंज कसा जा रहा है। अब आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
विपक्षी एकता पर बीजेपी द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने के बाद आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने पलटवार करते हुए कहा कि महामंथन के बाद अब बीजेपी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। बीजेपी के नेता लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं। बिहार आंदोलन की धरती रही है लिहाजा अब यहां से बीजेपी के खिलाफ जन आंदोलन शुरू हो चुका है।
भाई वीरेन्द्र ने ये भी कहा कि पटना में विपक्षी एकता की पहली बैठक होने के बाद अब अगली बैठक शिमला में होगी, जहां कई मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा। वहीं, सत्तापक्ष के बयानों के बाद बीजेपी की तरफ से भी लगातार पलटवार किया जा रहा है।