“किसी और के हाथ की कठपुतली है महाराष्ट्र की सरकार”…बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बोले मनोज झा

IMG 5501 jpegIMG 5501 jpeg

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। विपक्ष द्वारा राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजद नेता मनोज झा ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार किसी और के हाथ की कठपुतली है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर मनोज झा ने कहा, “… जिस तरह से और जिस इलाके में यह हत्या हुई है उससे साबित होता है कि वहां की सरकार किसी और के हाथ की कठपुतली है। अब आरोपी को गिरफ्तार कर हेडलाइन मैनेज कर रहे हैं। आप (महाराष्ट्र सरकार) अपनी ड्युटी में फेल रहे हैं, इसे स्वीकार करें।”

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई में शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब बाबा सिद्दीकी अपनी गाड़ी में थे तब उनके ऊपर कई राउंड फायरिंग हुई। उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

whatsapp