Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘स्वच्छता ही सेवा’ की यात्रा महात्मा गांधी ने शुरू की, पीएम मोदी ने बहुत दूर पहुंचाया : स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
Swami Chidanand Saraswati scaled

दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर को देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छता संबंधित गतिविधियों में भाग लेकर स्वच्छता अभियान को बढ़ाने का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया। स्वच्छता के प्रति पीएम मोदी के रूझान पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ की यात्रा को महात्मा गांधी जी ने शुरू किया था और इसको महात्मा मोदी ने बहुत दूर तक पहुंचाया है। ये महात्मा गांधी से महात्मा मोदी की यात्रा है। देश का सौभाग्य है कि ऐसा प्रधानमंत्री मिला, जिनकी सोच भी अच्छी है और वो कोच भी अच्छे हैं, पीएम मोदी ने समस्या को समाधान में बदल दिया।

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने पीएम मोदी के भाषणों का जिक्र करते हुए कहा कि गंदगी ही जिंदगी बन गई थी, लेकिन आज मेरी गंदगी-मेरी जिम्मेदारी, मेरा शहर-मेरी शान, मेरा गांव-मेरा तीर्थ लोगों की सोच बदल गई है। ये ब्रेकिंग न्यूज नहीं बल्कि मेकिंग न्यूज है, जिससे भारत आगे बढ़ सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता स्वभाव और संस्कार बने और फिर यह व्यवहार में उतरे। जिस दिन ऐसा होगा, सब कुछ बदल जाएगा। आज इस बदलाव को हम लोग महसूस कर रहे हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि पीएम मोदी बदला लेने में नहीं बल्कि बदलाव में विश्वास रखते हैं। ऐसे में बदलाव खुद से शुरू करें, उसके बाद घर और गली में बदलाव की यात्रा में हिस्सा लें। नदियां हैं तो दुनिया है, धरती है तो हम हैं, अगर 145 करोड़ लोग मिलकर जुड़ेंगे तो सफलता भारत के कदमों को चुमेगी, यह अपने आप में एक चमत्कार होगा।

बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अभियान की सफलता के लिए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन चुका है।