छठ महापर्व के बाद परदेस लौट रहे बिहारियों को महावीर मन्दिर की ओर से निःशुल्क अल्पाहार

FB IMG 1731135844407FB IMG 1731135844407

छठ महापर्व संपन्न करके दूसरे प्रदेशों में अपने-अपने काम पर लौट रहे बिहारियों को महावीर मन्दिर की ओर से अल्पाहार का पैकेट निःशुल्क दिया जाएगा। शनिवार 9 नवंबर से पटना जंक्शन पर यह सेवा प्रारंभ होगी। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बिहार के लाखों लोग दूसरे प्रदेशों में रहते हैं। छठ महापर्व के अवसर पर वे प्रत्येक वर्ष बिहार के विभिन्न स्थानों पर अपने पैतृक स्थान आते हैं। इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है। छठ महापर्व संपन्न होते ही ऐसे लाखों बिहारी अपने-अपने काम पर लौटना प्रारंभ करते हैं। शनिवार 9 नवंबर से पटना जंक्शन पर ऐसे बिहारियों की लौटती भीड़ शुरू होने की संभावना है। महावीर मन्दिर की ओर से ऐसे बिहारी मूल के लोगों के लिए निःशुल्क अल्पाहार का पैकेट मुहैया कराया जाएगा। महावीर मन्दिर के नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री की देखरेख में प्रतिदिन 10 हजार पैकेट अल्पाहार तैयार कर पटना जंक्शन पर ऐसे रेलयात्रियों के बीच वितरित किया जाएगा।

FB IMG 1731135835991 jpgFB IMG 1731135835991 jpg

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि नैवेद्यम के कारीगरों द्वारा अल्पाहार तैयार किया जाएगा। प्रत्येक पैकेट में सत्तू भरे दो खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा दिया जाएगा। बंद डब्बे में अल्पाहार का वितरण किया जाएगा। पटना जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर रेल अधिकारियों और रेलकर्मियों के सहयोग से यह वितरण किया जाएगा। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मुख्य रूप से सामान्य श्रेणी और स्लीपर क्लास के यात्रियों को अल्पाहार का पैकेट दिया जाएगा। शनिवार से प्रारंभ कर अगले कुछ दिनों तक भीड़ को देखते हुए महावीर मन्दिर की ओर से अल्पाहार के पैकेट निःशुल्क बांटे जाएंगे। अनुमानित रूप से लगभग 50 हजार या उससे अधिक बिहारियों के बीच अल्पाहार के पैकेट का वितरण किया जाना है। पिछले वर्ष भी छठ महापर्व के ठीक बाद महावीर मन्दिर की ओर से पटना जंक्शन पर नाश्ते के पैकेट निःशुल्क बांटे गये थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp