Mahindra Bolero का जहरीला लुक Fortuner को करेंगा ध्वस्त, मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन
आजकल कार कंपनियां एक से बढ़कर एक कारें बाजार में ला रही हैं. महिंद्रा भी इसमें पीछे नहीं है. ये कंपनी ग्राहकों के दिलों पर राज करती है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा मोटर्स अपनी दमदार कार महिंद्रा बोलेरो को नए अंदाज में लॉन्च कर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि नई Mahindra Bolero 2024 में क्या बदलाव हो सकते हैं. और आने वाली कार में क्या नया हो सकता है.
Mahindra Bolero 2024 का धांसू लुक
अगर आने वाली Mahindra Bolero 2024 के लुक की बात करें तो ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि पुरानी महिंद्रा बोलेरो के लुक से इसमें काफी कुछ बदलने वाला है. आपको बता दें कि इसमें एलईडी हेडलाइट सेटअप और नए फॉग लाइट सेटअप के साथ एक नया डिज़ाइन फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिल सकता है. साथ ही साथ सामने की तरफ नए डिज़ाइन के नए बम्पर, नए साइड प्रोफाइल और डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलने की भी उम्मीद है.
Mahindra Bolero 2024 के फ़ीचर्स
आने वाली Mahindra Bolero 2024 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट, यूएसबी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एयर कंडीशनर, कीलेस एंट्री जैसे ब्रांडेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है. साथ ही नई महिंद्रा बोलेरो में एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लेंस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप भी मिल सकती है.
Mahindra Bolero 2024 का दमदार इंजन
आने वाली Mahindra Bolero 2024 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.5 लीटर का तीन-सिलेंडर वाला mHawk 75 डीजल इंजन देखने को मिल सकता है. और यह अधिकतम 75 HP की पावर और साथ ही 210 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसकी माइलेज की बात करें तो अनुमान है कि ये दमदार इंजन कम से कम 16.0 किमी/लीटर की माइलेज दे सकता है.
Mahindra Bolero 2024 की कीमत
अगर आने वाली Mahindra Bolero 2024 की कीमत की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 9.80 लाख रुपये से 10.81 लाख रुपये के बीच देखी जा सकती है. वहीं अगर इसकी टक्कर की बात करें तो ये फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा, अर्टिगा जैसी गाड़ियों से होगी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.