अनपढ़ मां का होनहार बेटा महिपाल सेजू, पढ़ लिख कर बना अफसर, एक करोड़ सैलरी पैकेज का मिला ऑफर

IMG 20231227 131630 800x445 1 jpg

आज हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं जिसके पिता एक सरकारी विभाग में काम करते थे लेकिन मां अनपढ़ थी अर्थात अंगूठा छाप. बावजूद इसके दोनों ने मिलकर अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया और बड़ा आदमी बनाने का सपना देखा. किसी का परिणाम है कि आज उसे लड़के को एक करोड़ सैलरी पैकेज का ऑफर मिला है.

कहानी राजस्थान की एक गांव का बताया जाता है. बाड़मेर नामक एक जगह है. यहां के एक लड़के को नौकरी के बदले में एक करोड़ सैलरी पैकेज का ऑफर दिया गया है. लड़के का नाम महिपाल सेजू बताया जाता है. अभी उसकी उम्र मात्र 21 साल है. राजस्थान बोर्ड से उसने मैट्रिक परीक्षा पास की है जिसमें उसे 88% नंबर मिले थे.

इंटर की परीक्षा में भी उसने शानदार प्रदर्शन किया और 80% नंबर प्राप्त किया. इसके बाद वह इंजीनियरिंग करने लगा. अब बताया जाता है कि जापान की कंपनी ने उसे अपने साथ नौकरी करने का ऑफर दिया है जिसके बदले में उसे एक करोड़ सैलरी पैकेज का ऑफर दिया गया है.

महिपाल की इस उपलब्धि पर परिवार का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। उनके पिता गेमराराम सेजू रिटायर वन कर्मी हैं। मां ने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा। चार भाई-बहनों में सबसे छोटे महिपाल शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई में प्रखर थे। इंटरमीडिएट के दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी की। उनका चयन आईआईटी में हो गया। उस समय भी महिपाल का नाम चर्चा में आया था।

पहली जॉब 30 लाख रुपये पैकेज की

आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद उन्हें जापान के नगोया शहर में जॉब मिली। सालाना पैकेज 30 लाख रुपये का था। जॉब करते हुए 3 साल बीते थे कि उन्हें जापान की एक दूसरी बड़ी कम्पनी से एक करोड़ सालाना पैकेज पर जॉब का आफर मिल गया। इस आफर ने उनके कॅरियर को एक झटके में अर्श पर पहुंचा दिया। उनके परिवार में खुशियां मनाई जा रही हैं। लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं।

महिपाल के अनुसार, जापान के नगोया में 3 साल तक नौकरी करने के बाद उन्हें टोक्यो में मेकनिका कॉर्पोरेशन से आफर मिला। उस कम्पनी में अप्रैल 2023 से उनका सालाना एक करोड़ के पैकेज पर चयन हो गया। आईटी कन्सलटेंट का काम करने वाली मेकनिका का मुख्यालय भले ही जापान में है। पर उसके ब्रांच आफिस यूएसए, यूरोप, सिंगापुर समेत कई देशो में है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts