हर्ष राज हत्या मामले में मुख्य आरोपी अमन पटेल गिरफ्तार, पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेजा

GridArt 20240530 222513860

राजधानी पटना में हुए हर्ष राज हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी अमन कुमार उर्फ अमन पटेल को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अमन पटेल पटना यूनिवर्सिटी का छात्र है, जो की पटना मनेर का रहने वाला है. उसे बीती रात सुलतानगंज थाना क्षेत्र इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

डांडिया नाइट्स में हुआ विवाद: मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि बीते वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान डांडिया नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें अमन और रजनीश का व्यस्थापक हर्ष राज से विवाद हो गया था. दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें अमन और रजनीश का सिर फट गया था।

बदला लेने की नीयत से हत्या: उसी विवाद को लेकर बदला लेने की नीयत से हर्ष राज की हत्या की साजिश रच उसे मौत के घाट उतार दिया गया. एसपी पूर्वी ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा चार लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया गया था, उसके बाद इस घटना में शामिल बाकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

चंदन यादव को किया गिरफ्तार: ज्ञात हो कि बीते सोमवार के दिन परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर लौट रहे हर्ष राज की पीट-पीट कर पटना के सुलतानगंज थाना अंतर्गत पटना लॉ कॉलेज कैंपस में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने लाइनर चंदन कुमार उर्फ चंदन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, मुख्य आरोपी और साजिश करता अमन पटेल को भी पटना पुलिस ने सुलतानगंज थाना क्षेत्र से देर रात गिरफ्तार कर लिया है. अमन पटेल पटना जिले के मनेर का रहने वाला है और पटना यूनिवर्सिटी का ही छात्र है।

अमन पटेल को जेल भेजा: बताते चले कि पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से राजा बाबू उर्फ मयंक, अमन कुमार उर्फ अमन पटेल, शिवम कुमार उर्फ लक्ष्य, प्रकृति आनंद उर्फ आरुष के खिलाफ कोर्ट से पुलिस ने वारंट प्राप्त किया था, जिसमें मुख्य साजिश कर्ता अमन पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बिहार के कई जिलों में लगातार प्रयासरत है. वहीं, चिन्हित अपराधियों का सत्यापन भी कर लिया गया है और अन्य अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है।

पूर्वी एसपी भारत सोनी ने साफ तौर से बताया कि गठित एसआईटी टीम द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, मुख्य आरोपी अमन पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, राजा बाबू उर्फ मयंक जो की सुपौल का रहने वाला है, अमन कुमार उर्फ अमन पटेल जो की पटना का रहने वाला है, शिवम उर्फ लक्ष्य जो कि मधेपुरा का रहने वाला है, प्रकृति आनंद उर्फ आरुष जो की बेगूसराय का रहने वाला है, सभी से पूछताछ कर रही है. अन्य सत्यापित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts