मैथिल समाज ने संसद भवन के षडयंत्रकारी ललित झा से ने छिना ‘झा’ टाइटिल, समाज से किया गया बहिष्कृत

lalit jha mithila

उत्तर प्रदेश की अग्रणी सामाजिक साहित्यिक और शैक्षणिक संस्थान मैथिल समाज ने भारतीय अस्मिता के प्रतीक संसद भवन हमले षड्यंत्रकारी ललित जाग को मैथिल समाज से बहिष्कृत कर दिया और उसका झा टाइटल भी छीन लिया है। मैथिल समाज के विद्वानों की एक ऑनलाइन आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विद्वानों ने एकमत से कहा कि मिथिला ज्ञान विज्ञान दर्शन और शिक्षा के प्रचार प्रसार की भूमि रही है। मिथिला के ऋषियों महर्षियों ने अपने ज्ञान के आलोक से संपूर्ण भारत ही नहीं विश्व को अलौकिक किया है। मिथिला दर्शनशास्त्र के महान विद्वान मण्डन मिश्र, कवि कोकिल विद्यापति, महर्षि विश्वामित्र, ऋषि कणाद, जैमिनी, याज्ञवल्क्य और गौतम जैसे विद्वानों की भूमि रही है।

मिथिला में हिंसा और अजकता और देशद्रोह के लिए कोई जगह नहीं है। संसद पर हमले के आरोपी ललित झा के कृत्य से समस्त मिथिला वासियों को शर्मसार होना पड़ा है इसलिए ललित झा जैसे लोगों को समाज से बहिष्कृत करना ही उचित होगा।
ऑनलाइन बैठक में गुआना अमेरिका से अजय झा, वाराणसी से निरसन कुमार झा, गौतम कुमार झा, डॉक्टर कमलेश झा आदि लोग शामिल थे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.