शिवहर में मतदाता जागरूकता रोड शो में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, लोगों से की वोट करने की अपील

GridArt 20240520 134806031

शिवहर: स्टेट आइकॉन और सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिवहर शहर में जागरूकता रोड शो किया गया. जहां मैथिली ठाकुर ने रोड शो के माध्यम से जिले वासियों से आगामी 25 मई को छठे चरण में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया: दरअसल, रविवार को जिला प्रशासन शिवहर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेट स्वीट आईकॉन लोक गायिका मैथिली ठाकुर जागरूकता अभियान में भाग लेते हुए फतेहपुर चौक से जिला गेट होते हुए समाहरणालय मैदान कार्यक्रम स्थल तक पहुंची. जहां उन्होंने लोकतंत्र को मजबूती करने के लिए हर एक व्यक्ति से मतदान करने की अपील की. वीं, इस दौरान उन्होंने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों को मन मोह लिया।

“मुझे भी पहली बार मतदान का अवसर मिल रहा है. मैं बहुत गौरांवित महसूस कर रही हूं और मतदान को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं मधुबनी में अपने मतदान करूंगी, आप सभी लोग भी अपना मतदान करें और आसपास मौजूद सगे-संबंधी सभी को मतदान करने के लिए जागरूक करें.” – मैथिली ठाकुर, लोक गायिका

शिहर में 25 मई को चुनाव: वहीं, जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जिसका आधार चुनाव है और चुनाव की महत्ता मतदान से है. उन्होंने सभी मतदाताओं से 25 मई को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की है. इस बीच मैथिली ठाकुर द्वारा वहां पर उपस्थित जन समुदाय को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई है. साथ ही लोगों को ‘अपने अधिकारों का आओ सम्मान करें, चलो मतदान करें’ नारे के साथ जागरूक किया गया है।

मैथिली के रोड शो में गजब का उत्साह: वहीं, मैथिली ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के जिस जिले में मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहेगा, वहां निर्वाचन आयोग की तरफ से मैं पुनः आऊंगी और प्रस्तुति दूंगी. मैथिली ठाकुर के रोड शो में एक उत्साह का माहौल था. मैथिली ठाकुर को देखने के लिए सड़क किनारे काफी भीड़ जुट गई थी, पुलिस को भीड़ संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जिले में वोटरों की संख्याः शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की बात करें तो साल 2019 के मुताबिक कुल मतदाताओं की संख्या 1269067 है. इसमें महिला 591390, पुरुष, 677666 और थर्ड जेंडर 11 है. यहां आगामी 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.