मैथिली वेब सीरीज “नून रोटी” का 27 अक्टूबर से मधुर मैथिली यू ट्यूव चैनल पर होगी प्रदर्शित

Screenshot 20

भागलपुर सिल्क सिटी मे मैथिली वेब सीरीज नूनरोटी को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ,आगामी 27 अक्टूबर को मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर बहु प्रतीक्षित मैथिली वेब सिरीज़ “नून रोटी” प्रदर्शित होने जा रही है. मधुर मैथिली के लिए कथित वेब सीरिज का प्रदर्शन माइल स्टोन के जैसी उपलब्धि है.

पावर्ड बाय आनंदम ग्रुप “नून रोटी मैथिली वेब सीरिज” के निर्देशक-लेखक विकास झा ने भागलपुर में आयोजीत प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा की नून रोटी मैथिली वेब सीरिज बिहार और मिथिला प्रान्त में व्याप्त बेरोजगारी और पलायन की समस्या को अलग दृष्टिकोण से रेखांकित करती है साथ ही मिथिला क्षेत्र में पर्यटन और व्यवसायिक आत्मनिर्भरता के लिए क्या विकल्प हो सकते हैं इस विषय पर भी गम्भीर योजना और समाधान बताने का प्रयास करती है।

नून रोटी के कार्यकारी निर्मात्री और अभिनेत्री रौशनी झा ने जानकारी दी की नून रोटी 27 अक्टूबर से मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है. नून रोटी में कुल आठ एपिसोड हैं, बिहार और मिथिला क्षेत्र में व्यावसायिक पर्यटन की संभावनाओ का विकास हो इस उद्देश्य से नून रोटी की शूटिंग मिथिला के विभिन्न जिले और स्थान पर की गयी है जिसमे दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सीतामढ़ी, भागलपुर और पूर्वी चंपारण प्रमुख हैं. ऋषभ कश्यप मुख्य अभिनेताओं में हैं। 26 अक्टूबर को बिहार के राजधानी पटना में नून रोटी का औपचारिक प्रीमियर शो का आयोजन किया गया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts