झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए राज्य की 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर कर दी है। झारखंड सीएम के एक्स अकाउंट पर बताया गया कि 56 लाख 61 हजार 791 माता-बहनों के बैंक खातों में 1415.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम ने प्रदेश की महिलाओं को ये सौगात दी है। महिला लाभार्थियों के खाते में दिसंबर माह के 2.5 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।
महिलाओं के खाते में कुल 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार 500 रुपये भेजे गए हैं। सीएम हेमंत सोरेन के साथ ही कार्यक्रम में उनकी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।
चुनाव में किया था राशि बढ़ाने का वादा
झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने पिछले साल अगस्त के महीने में यह योजना शुरू की थी। शुरुआत में इस योजना के तहत 18 से 50 साल की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलते थे। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आती है तो मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी जाएगी। चुनाव में जीत मिलने के बाद हेमंत सोरेन की अगुआई में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दोबारा सरकार बनाई अब अपना चुनावी वादा पूरा किया है।
दिसंबर में होना था कार्यक्रम
मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थियों के खाते में बढ़ी हुई राशि भेजने का कार्यक्रम दिसंबर के महीने में होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे टाल दिया गया था। मंईयां सम्मान योजना की तरह ही मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना और महाराष्ट्र में लाडली बहीण योजना चलती है। मध्य प्रदेश में महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये और महाराष्ट्र में 1500 रुपये मिलते हैं। दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने ऐसी ही योजना का वादा किया है, जिसमें महिलाओं को शुरुआत में 1000 रुपये और चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.