Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तीन बच्चे गंगा नदी में डूबे; तलाश जारी

ByKumar Aditya

अक्टूबर 25, 2023
GridArt 20231025 201253615 scaled

खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चे गंगा में डूब गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। लापता बच्चों को नदी में तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर को लगाया गया है। घटना मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव स्थित गंगा घाट की है।

दरअसल, नवरात्रि के मौके पर मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मंगलवार को माता की प्रतिमा का विसर्जन होना था लेकिन किसी कारण से प्रतिमा का विसर्जन नहीं हो सका था। बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के लिए करीब दोपहर ढाई बजे व्यापुर गांव के बच्चे मूर्ति के साथ जयकारा लगाते हुए व्यापुर नदी की ओर बढ़ चले।

गंगा में मूर्ति विसर्जन करने के दौरान दो बच्चों ने अपना संतुलन खो दिया और नदी में जा गिरे। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। दोनों बच्चों को बचाने के लिए तीसरे बच्चे ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन तीनों गहरे पानी में चले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *