गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा, केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से 4 मजदूरों की मौत

IMG 8676

गुजरात में भरूच जिल के दहेज मरीन क्षेत्र में एक केमिकल कंपनी में गैस रिसाव से रविवार को चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जीएफएल नामक केमिकल कंपनी के प्रोडक्शन विभाग के सीएमएस प्लांट में रिसाइकिल कॉलम टोप कंडेंसर पाइप लाइन में शनिवार देर रात अचानक गैस रिसाव हो गया। जिससे वहां काम कर रहे चार कर्मचारी बेहोश हो गए।

बेहोशी की हालत में चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान आज तड़के तीन की तथा सुबह अन्य एक सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान कंपनी के कर्मी राजेश कुमार एस मगणादिया (48), महेश नंदलाल (25), सुचित कुमार एस. (39) और मुद्रिका ठा. यादव (29) के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।