Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बड़ा हादसा: सोन नदी में 5 बच्चे डूबे, 2 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ByLuv Kush

अप्रैल 26, 2025
IMG 3782

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र स्थित बांदू गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोन नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए, जिनमें दो बच्चियों की मौत हो गई है। हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने आए थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक, बांदू गांव निवासी रामनरेश कहार के यहां गृह प्रवेश समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। शाम के समय कुछ बच्चे नहाने के लिए पास की सोन नदी चले गए। नहाते समय मोहित कुमार अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए साथ में नहा रही चार बच्चियां भी नदी में आगे बढ़ीं, लेकिन सभी एक के बाद एक गहरे पानी में समा गईं।

दो बच्चियों के शव बरामद, एक बच्ची अब भी लापता

स्थानीय गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए मोहित कुमार और सुहानी कुमारी को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दो बच्चियों – रुचि कुमारी और मनीषा कुमारी के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक अन्य बच्ची, पलक कुमारी, अभी भी लापता है। उसकी तलाश के लिए सघन रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

प्रशासन ने संभाली कमान, एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया

घटना की सूचना मिलते ही डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दो बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि दो बच्चियों की मौत हो चुकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है।

“गृह प्रवेश में शामिल होने आए बच्चे सोन नदी में नहाने गए थे। दुर्भाग्यवश नहाने के दौरान हादसा हो गया। एक बच्ची की तलाश अभी भी जारी है।”

— कोटा किरण कुमार, एएसपी, डेहरी

एएसपी ने बताया कि लापता बच्ची की तलाश के लिए आरा से एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम को बुलाया गया है। स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य लगातार जारी है। देर शाम तक भी पलक कुमारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

पूरे गांव में पसरा मातम

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *