Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जमालपुर रेल इंजन कारखाना में बड़ा हादसा; काम करने के दौरान तीन मजदूर छत से गिरे

ByRajkumar Raju

सितम्बर 30, 2023
Train Factory Jamalpur

मुंगेर जमालपुर रेल इंजन कारखाना में बड़ा हादसा हुआ है। 30 फीट ऊपर शेड पर चढ़कर सोलर पैनल लगा रहे तीन मजदूर तेज आंधी पानी में फिसलकर नीचे गिर गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में तीनों को जमालपुर रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं एक मजदूर को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

दरअसल, शनिवार को जमालपुर रेल इंजन कारखाना में मशीन शॉप के ऊपर सोलर प्लेट लगाने को लेकर तीन प्राइवेट मजदूर नीतीश कुमार, अंकित कुमार और गोलू कुमार 30 फीट ऊंचे शेड के ऊपर चढ़ कर सोलर पैनल लगा रहे थे, तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद तीनों शेड से फिसल कर नीचे जमीन पर आ गिरे। तीनों को एंबुलेंस के माध्यम से जमालपुर रेलवे मुख्य अस्पताल ने भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के सूचना मिलते ही मुख्य कारखाना प्रबंधक भी रेल अस्पताल पहुंचे और घायल मजदूरों का हालचाल लिया। अस्पताल अधीक्षक जे के प्रसाद ने बताया कि तीनों मजदूर शेड पे काम करते हुए नीचे गिर पड़े जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। सिर पर चोट लगने के साथ साथ कई हड्डियां भी टूट गई हैं। एक मजदूर को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *