केरल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नियमित प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को कोच्चि में भारतीय नौसेना के मुख्यालय आईएनएस गरुड़ के रनवे पर एक चेतक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। सूत्रों ने बताया है कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। हालांकि अभी तक नौसेना ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
प्रशिक्षण के लिए भरी थी उड़ान
बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में एक अफसर समेत दो लोग सवार थे। हादसा दोपहर को करीब ढाई बजे का है। प्रशिक्षण सत्र के दौरान हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इसी दौरान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। सामने आया है कि हेलीकॉप्टर के पायलय को चोटें आई हैं। जबकि साथ में बैठे अफसर (कथित तौर पर) की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची केरल पुलिस और सेना की एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया जा रहा है।