Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सीतामढ़ी में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो और पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत

GridArt 20240626 161236057 jpg

बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसा हुआ है. ये घटना मंगलवार देर की है. जहां भारत-नेपाल के सीमा स्थित सोनबरसा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पिकअप और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया।

हादसे में दो लोगों की मौत: इस भीषण टक्कर के बाद बेला थाना क्षेत्र के बेला निवासी नागेश्वर महतो के बेटे विवेक कुमार और रामचंद्र गोसाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है।

घायल बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर: सोनबरसा पीएचसी के द्वारा तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीती देर रात सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने पिकअप और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. थाना अध्यक्ष ने इस बारे में जानकारी देते कहा कि मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

“सोनबरसा के दोस्तियां के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर स्कॉर्पियो और पिकअप वैन में सीधी टक्कर हुई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”- थानाध्यक्ष, सोनबरसा थाना