बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं. मंगलवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के पास ट्रक और ऑटोकी टक्कर में तीन लोगों की जान गई है. वहीं ऑटो सवार गंभीर रूप से जख्मी छह लोगों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
स्टेशन से रवाना हुआ था ऑटो: सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से मंगलवार की देर रात सवारी को बैठाकर ऑटो बथनाहा जा रही थी. इसी दौरान ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई. जिसके बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 की पुलिस की दी. जिसके बाद मेहसौल ओपी पुलिस द्वारा जख्मियों को अपने वाहन से सदर अस्पताल लाया गया।
मृतक में पड़ोसी देश नेपाल का भी युवक शामिल: वहीं घटनास्थल पर तीन लोगों की मौत हो गई मृतक की पहचान नेपाल निवासी मो.समसूल, रीगा थाना क्षेत्र के फतहपुर निवासी नशों खान, रामनगरा निवासी रोजा अंसारी की पुत्री साजीदा खातून के रूप में की गई है. घटना में जख्मी लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया है. इधर सदर अस्पताल में सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा, एसडीएम संजीव कुमार मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुट गए हैं।
“ऑटो और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. 9 लोग ऑटो में सवार थे, बाकी का इलाज चल रहा है.”- रामकृष्णा, एसडीपीओ सदर