सरस्वती पूजा के दिन पटना के मरीन ड्राइव पर आज बड़ा हादसा हुआ। एक साथ 8 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गयी जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाई।
सरस्वती पूजा को लेकर आज पटना मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ देखी गयी। लोग परिवार के साथ यहां घुमने आये हुए थे। तभी अचानक एक के बाद एक 8 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गयी। इस दौरान कई गाड़ियां सड़क किनारे बने बैरिकेड से जा टकराई। जिसके कारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है। जब पटना मरीन ड्राइव पर एक साथ 8 गाड़ियां आपस में टकरा गयी। बताया जाता है कि मरीन ड्राइव पर उस वक्त पुलिस नहीं थी जिसके कारण लोग काफी स्पीड में कार चला रहे थे। रफ्तार का कहर आज फिर देखने को मिला। आज 8 गाड़ियां आपस में टकरा गयी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वहां घूमने पहुंचे लोग भी देखकर दंग रह गये। राहत की बात है कि इन गाड़ियों की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि जान भी जा सकती थी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। गाड़ियों की टक्कर के कारण मरीन ड्राइव पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।