पूरे देश में इस समय दुर्गा पूजा की धूम है। सनातन धर्म को मानने वाले पिछले सात दिनों से माता रानी की पूजा – पाठ में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में अब आज यानी सातवें दिन लगभग आधा से अधिक पूजा पंडाल का पट खुल चूका है और माता रानी की पूजा के बाद प्रसाद बनाने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में अब एक बड़ी खबर राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक पूजा पंडाल में भयानक तरीके से गैस लिक कर गया है। जिसके बाद भगदड़ वाले हालत उत्पन्न हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक मारूफगंज मंडी के बदीदेवी पूजा पंडाल के पास भंडारा का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग ।इस घटना में तीन लोग झुलस गए हैं। जिसे इलाज के लिए नजदीकी NMCH अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद नजदीकी थाने की पुलिस के साथ ही साथ आस- पास के लोग भी इकठा हो गए। घटना के तुरंत बाद फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दे दी है। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाडियां ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल इसमें अधिक हताहत की सूचना नहीं है।