सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के नकली नोट खपाने का किया खुलासा, मशीन और सामग्री जब्त

Fake Note jpg

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां जिला बल, डीआरजी बस्तर फाइटर और 50 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के पास से नकली नोट छापने की मशीन जब्त की है. पुलिस ने इनके पास से मशीन समेत, प्रिंटर, बड़ी तादाद में इंक के साथ ही अन्य सामग्री जब्त की है. इसके साथ ही 50, 100, 200, 500 रुपए के नकली नोट भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक, उन्हें नक्सलियों की ओर से नकली नोट छापने और चलाने की सूचना मिली थी. इस पर सुकमा पुलिस सतर्क हो गई. इसके बाद तत्काल जिला बल, डीआरजी बस्तर फाइटर और 50 बटालियन सीआरपीएफ की टीम्स ग्राम मैलासुर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम और आसपास के इलाकों में सर्चिंग के लिए रवाना हुई. इस दौरान ग्राम कोराजगुड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों को देखकर नक्सली मौके से भाग निकले. पुलिस की टीम ने कोराजगुडा के जंगलों से प्रिंटर, लोडेड बंदूक, वायरलेस सेट और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.

सुकमा की पुलिस के मुताबिक, ‘नक्सली अब पैसो की कमी से जूझ रहे है और इसलिए उन्होंने नकली नोट बनाना शुरू किया है. नक्सली भोले-भाले आदिवासी ग्रामीणों को धोखे में रखकर अंदरुनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में बहुत लंबे समय से नकली नोट खपा रहे थे. पुलिस ने नक्सलियों के इस खेल का पर्दाफाश कर दिया है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.