मद्यनिषेध विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाईः- अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद

962980 sharab

आज दिनांक 12-12-2024 को बलथरी चेक पोस्ट, थाना कुचायकोट, जिला- गोपालगंज, मद्यनिषेध विभाग, गोपालगंज द्वारा एक महत्वपूर्ण अभियान के तहत बलथरी चेक पोस्ट पर बड़ी मात्रा में कुल 75.420 लीटर अवैध विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई तथा इसे ढ़ोने वाले तीन वाहन 01 टेम्पो को जब्त किया गया। इसमें अभियुक्त गणेश सहनी की गिरफ्तारी की गयी।

अभियुक्त का विवरणः-

नाम- गणेश सहनी

उम्र- 45 वर्ष करीब

पता- सोनवर्षा, बार्ड-12, मुजफ्फरपुर

बरामद सामग्री- 75.420 ली0 अवैध विदेशी शराब,

01 तीन पहिया टेम्पो

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.