बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को 01 प्रेशर आईईडी विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि जिले में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस लगातार एन्टी नक्सल अभियान चला रही है। इसी क्रम में बुधवार को सूचना के आधार पर औरंगाबाद पुलिस की टीम एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल टीम की कोबरा-205, बटालियन ने संयुक्त रूप से मदनपुर थानान्तर्गत चकरबंधा नजदीक बंसडीह के क्षेत्र में छापेमारी की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से 01 प्रेशर आईईडी (03) किलोग्राम बरामद किया गया। बरामद प्रेशर आईईडी को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है।नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाए जाने को लेकर लगातार छापामारी अभियान जारी है।