भागलपुर-जमालपुर रेल खंड के बीच खड़िया-पिपरा हॉल्ट के पास जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी, जिसके कारण कई घंटे अप और डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया.
दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी: वहीं कपलिंग टूट जाने के कारण मालगाड़ी की इंजन के साथ 10 डिब्बे आगे बढ़ गये और 20 डिब्बे पीछे रह गये. इसका कारण करीब एक घंटे के बाद मालगाड़ी के 10 डिब्बे कल्याणपुर स्टेशन लाए गए और शेष डिब्बे सुल्तानगंज स्टेशन लाये गये. वहीं खड़िया-पिपरा हॉल्ट के पास रेल टिकट मास्टर मोहम्मद अक़लिब ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर यह हादसा हुआ था.
“भागलपुर से जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की डिब्बे दो भागो में बंट गये. कपलिंग टूटने के कारण ऐसा हादसा हुआ है.”- मोहम्मद अक़लिब, रेल टिकट मास्टर
दो घंटे तक परिचालन बाधित: हालांकि इस बीच घटनास्थल पर खड़िया पिपरा हॉट के समीप संपर्क फाटक को भी 2 घंटे तक बंद रखा गया. इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग काफी परेशान रहे. लगभग दो घंटे बाद जमालपुर की ओर से पहले दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी को चलाया गया. उसके बाद अन्य ट्रेनों को रवाना किया गया.
ड्राइवर-गार्ड की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा: जानकारी के अनुसार जब मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी तब वह काफी तेज रफ्तार में थी. हालांकि ड्राइवर और गार्ड की सूझ-बूझ के कारण मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. इस हादसे में दूसरी ट्रेनों और मौके पर मौजूद लोगों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.