इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के देवघर से आ रही है जहां जसीडीह में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। ट्रक से टकराने के बाद पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी डिरेल हो गयी। इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। ट्रक पर Asbestos लदा हुआ था जो टक्कर के बाद टूट कर बिखर गया।
हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर नावाडीह रोहिणी के पास आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन की एक ट्रक से टक्कर हो गयी। जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गयी। ट्रेन और ट्रक की जोरदार टक्कर में ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।
इस घटना के बाद हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गेटमैन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद गेटमैन फरार हो गया है। वही ट्रक का ड्राइवर और खलासी भी मौके से नौ दो ग्यारह हो गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची है। इस घटना में ट्रेन की एक बोगी डिरेल हुई है जिसे पटरी पर लाने और रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी है।