तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा, तिरुवल्लुर में मालगाड़ी से टकराई दरभंगा एक्सप्रेस

bb375d33 d01d 4fb9 81da 4f346d71e780 jpeg

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन पर दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. मालगाड़ी से टकराने के बाद दरभंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग भी लग गई है. घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला जा रहा है. हादसे में 5 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना मिली है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दरभंगा एक्सप्रेस ने स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी है. टक्कर के समय एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड कितनी थी इसे लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं है. टक्कर के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए है. राहत व बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

घटना के बाद से अब यह सवाल भी उठने लगा है कि आखिर जिस पटरी पर मालगाड़ी पहले से खड़ी थी पर उस पर एक्सप्रेस ट्रेन कैसे आ गई है? क्या लाइन मैंन की तरफ से कोई गड़बड़ी हुआ या फिर कोई बात थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि काफी दूर तक आवाज सुनाई दी थी. टक्कर के बाद स्टेशन पर भी अफरा तफरी मच गई.

दो दिन पहले यूपी में टला था बड़ा हादसा

दो दिन पहले ही यानी गुरुवार को यूपी के बिजनौर में ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश सामने आई थी. जहां, रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे मिले थे. जिस ट्रैक पर पत्थर रखे मिले थे उसी पर मेमो एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता ट्रेन पत्थरों को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. ट्रेन जब पत्थरों से टकराई तो ड्राइवर को तेज आवाज सुनाई दी. इसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी.

रेलवे ने शुरू की जांच

जांच में पता चला कि अप और डाउन लाइन की रेल पटरी पर दोनों तरफ लगभग 20 मीटर तक पत्थर रखे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी पवन कुमार, आरपीएफ के धन सिंह चौहान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे ट्रैक पर जहां पत्थर रखा गया था घटनास्थल पहुंच कर जांच की. इसके बाद रेलवे पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी.