Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कटक के निर्गुंडी के पास बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं

ByLuv Kush

मार्च 30, 2025
eca6ee45 185e 4f06 8c3b e870d1e19efc

कटक के निर्गुंडी के पास ट्रेन दुर्घटना की खबर है। ट्रेन संख्या12551 कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। कटक स्टेशन छोड़ने के बाद मंगोली स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। खुर्दा DRM, पूर्व तट रेलवे प्रबंधक मौके पर पहुंचे और कहा कि बहुत जल्द हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। हादसे में घायल कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग तत्काल प्रभाव से परिवर्तित कर दिया गया है:

12822 (BRAG)

12875 (BBS)

22606 (RTN)

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।

हेल्पलाइन नंबर्स जारी

Bhubaneswar Helpline – 8455885999

Cuttack helpline 7205149591
Bhadrak helpline – 9437443469


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading