नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा; एक ही ट्रैक पर आ गईं दो ट्रेनें, अटक गयी यात्रियों की सांसें

two trains started running on the same track in chhattisgarh train accident averted people narrowly 1672159070

नालंदा में आज एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होत टल गया। यहां एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गईं। ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत ट्रेन को ब्रेक लगा दिया, जिससे हादसा होते-होते टल गया और सैकड़ों लोगों की जान जाते जाते बच गई। घटना हिलसा रेलवे स्टेशन के पास की है।

दरअसल, शनिवार को मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर जाने के लिए हिलसा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर खड़ी थी, तभी इस्लामपुर की ओर से एक मालगाड़ी हिलसा स्टेशन पर पहुंच गई। एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने के बाद दोनों गाड़ियों के पायलट के हाथ पांव फूलने लगे लेकिन तभी मालगाड़ी के पायलट ने रफ्तार कम कर दी, जिससे दोनों ट्रेनों की टक्कर होने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना के पीछे स्टेशन मास्टर की लापरवाही सामने आ रही है। रेल यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर समय रहते ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी। बता दें कि अभी हाल ही में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पटना रेलखंड पर बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.