मुझे प्रेग्नेंट करो और 35 लाख रुपए पाओ…’ महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

IMG 3311 jpeg

मुझे प्रेग्नेंट करो और 35 लाख रुपए पाओ…’ महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

राजस्थान के मेवात में एक तरफ साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस जारी है. वहीं दूसरी तरफ साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया।

अब सोशल मीडिया पर साइबर ठग एक विज्ञापन देकर ठगी कर रहे हैं। एक महिला के वीडियो वाले विज्ञापन में महिला गर्भवती बनाने के बदले 25 से 35 लाख रुपये देने का वादा कर रही है. पुलिस को विज्ञापन का वीडियो एक पकड़े गए ठग के मोबाइल से मिला. पड़ताल में सामने आया कि साइबर ठग डेटिंग साइट से डेटा चुराकर इस तरह के विज्ञापन के जरिए ठगी कर रहे थे।

अब तक 20 लोग ठगों से इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं. ‘मुझे प्रेग्नेंट करो और 35 लाख रुपए पाओ…’ महिला का ये वीडियो भरतपुर पुलिस को एक नाबालिग के फोन से मिला. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मेवात में साईबर ठगों का ये ठगी का नया तरीका है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो जारी कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली कर रहे हैं. फोटो और आधार कार्ड लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

भरतपुर पुलिस ने एक ऑडियो भी एक साइबर ठग के मोबाइल से बरामद किया है. ये ठग सोशल मीडिया पर चुनिंदा लोगों के मोबाइल पर वीडियो पर भेजकर ऑफर देते हैं कि प्रेग्नेंट करने पर पैसा मिलेगा, लेकिन उसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. फिर महिला का मोबाइल नंबर दिया जाएगा। वायरल ऑडियो में साइबर ठग कर रहे हैं कि आप अगर प्रेग्नेंट करोगे तो 25 लाख मिलेंगे, पांच लाख प्रेग्नेंट से पहले और 20 लाख बाद, लेकिन पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, फीस देनी होगी।

भरतपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि अब तक साइबर ठग 20 लोगों को इस तरह से ठग चुके हैं. ये आंकड़ा अधिक हो सकता है. दरअसल ठग पहले डेटिंग साइट से डेटा चुरा लेते हैं, फिर इन डेटा के आधार पर टारगेट का चयन करते हैं। फिर चुनिंदा नंबर पर वीडियो भेजते हैं. सोशल मिडिया पर भी जारी करते हैं। मेवात में साईबर ठगों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन एंटी वायरस में अब तक, 650 साईबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका।

175 केस दर्ज किए जा चुके हैं. 10 मकान साईबर ठगों के ढहाए, 50 लाख नकद बरामद किए। एक हजार मोबाइल जब्त किए. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से साईबर अपराध में 73 फीसदी कमी आई, लेकिन साईबर ठगी के इस नए तरीके ने भरतपुर पुलिस की चिंता बढ़ा दी। पुलिस का कहना है कि अधिकतर इस तरह की ठगी के शिकार पुलिस में न शिकायत दर्ज करा रहे हैं न सामने आ रहे हैं। इसलिए इस गिरोह के शिकार लोगों का आंकड़ा ज्यादा हो सकता है।