क्रिसमस पर आप बच्चों का फेवरेट सांता केक बना सकते हैं. इस फेस्टिवल पर सांता क्लॉज का सबसे ज्यादा इंतजार बच्चों को रहता है. सांता उन्हें उनका मनचाहा गिफ्ट देते हैं. ऐसे में आप अगर अपने बच्चों के लिए सांता बनना चाहते हैं तो उनके लिए स्पेशल सांता केक को बना सकते हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन की खुशी को सांता केक काफी बढ़ा देगा.
एगनॉग
दूध, क्रीम और अंडे का इस्तेमाल कर बनने वाली यह क्रिसमस की एक्सक्लूसिव ड्रिंक है जो टेस्टी होने के साथ-साथ बेहद हेल्दी भी होती है। इसमें पड़ने वाला दालचीनी और जायफल का फ्लेवर इसके टेस्ट को और भी बढ़ाता है। आप चाहें तो इस ड्रिंक को अपनी पसंद के अनुसार ठंडा या गर्म पी सकते हैं।
क्रिसमस कुकीज
क्रिसमस पर कुकीज नहीं खाया तो क्या खाया। मैदा, मक्खन और चीनी से बनने वाली ये स्पेशल क्रिसमस कुकीज बच्चों के साथ-साथ बड़े को भी बहुत पसंद आती हैं और आप चाहें तो अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर ये क्रिसमस कुकीज पैक करके भी दे सकते हैं।
प्लम केक
क्रिसमस के मौके पर ज्यादातर घरों में जो केक बनाया जाता है वह प्लम केक। इस केक में प्लम के साथ-साथ ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स भी जाते हैं और इसे खाने का अपना ही अलग मजा है। वैसे तो आप प्लम केक को कभी भी बना सकते हैं लेकिन क्रिसमस पर प्लन केक खाए बिना क्रिसमस का त्योहार कुछ अधूरा लगता है।
रोस्टेड चिकन
मीट रेसिपी के बिना आपका क्रिसमस डिनर अधूरा है। वैसे तो ट्रडिशनल क्रिसमस डिनर में टर्की जरूर होता है लेकिन उन लोगों के लिए जो टर्की पसंद नहीं करते वे रोस्टेड चिकन बना सकते हैं।
क्रिसमस केक
आमतौर पर क्रिसमस के मौके पर फ्रूटकेक बनाया जाता है और यह इस त्योहार का ऐसा हिस्सा है जिसके बिना त्योहार का मजा अधूरा रह जाता है। लेकिन हम यहां प्लम केक की बात नहीं कर रहे हैं। आप चाहें तो फ्रेश ड्राई फ्रूट्स, किशमिश और कई दूसरे नट्स का इस्तेमाल कर क्रिसमस केक बना सकते हैं जिसका टेस्ट और फ्लेवर आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर पसंद आएगा।
क्रिसमस कपकेक
कपकेक एक ट्रडिशनल क्रिसमस डिजर्ट है जिसके बिना त्योहार का स्वाद अधूरा है। लिहाजा आप चाहें तो इन कपकेक्ज को अडवांस में बनाकर रख सकते हैं और बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी दिल जीत सकते हैं।