कोबरा के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कोबरा ने ऐसा डसा और टूट गयी सांसों की डोर

GridArt 20240901 152138445

कटिहारः वीडियो बनाने के चक्कर में लोग कभी-कभी ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो जान पर भारी पड़ती है. बिहार के कटिहार जिले में भी वीडियो बनाने के चक्कर में एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. घटना कोढ़ा थाना इलाके के मदुरा गांव की है, जहां जहरीले सांप के साथ वीडियो बनाने के दौरान सांप ने शख्स को डस लिया और उसकी मौत हो गयी।

मछली की जगह फंसा कोबराः जानकारी के मुताबिक सकलदेव महलदार मछली पकड़ने का काम करता था. रोज की तरह सकलदेव गांव की एक नदी में मछली पकड़ने गया था. उसने मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेंका और कुछ देर पानी से जाल को बाहर खींचने लगा. पानी से जाल जैसे ही बाहर निकला तो उसमें मछली की जगह जहरीला कोबरा फंसा था।

कोबरे को हाथों से पकड़ लियाः सकलदेव ने आव ना देखा ताव , जहरीले कोबरे को जाल से बाहर निकालकर हाथों से पकड़ लिया. उसने जहरीले कोबरे के मुँह को जोर से दबा दिया और उसके साथ करतब करने लगा. इतना ही नहीं उसने अपना मोबाइल फोन एक बच्चे को पकड़ा दिया और वीडियो बनाने को कहा.

सावधानी हटी, दुर्घटना घटीः इसी दौरान कुछ पलों के लिए सकलदेव के हाथों की पकड़ कोबरे पर ढीली पड़ी. फिर क्या था कोबरे ने उसे डस लिया. आनन फानन में गांव के ओझा गुनी को बुलाया गया लेकिन सकलदेव की हालत बिगड़ती गयी. बाद में परिजन उसे लेकर कोढ़ा सामुदायिक अस्पताल पहुँचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सकलदेव ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.