जेवर बनवाना हुआ महंगा, आज फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें क्या हैं कीमतें
सोने-चांदी की वायदा कीमतें (Gold Silver Price Today) मंगलवार को बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने के वायदा भाव (Gold Price Today) में तेजी देखने को मिली। यहां 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.26 फीसदी या 162 रुपये की बढ़त के साथ 62,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 फरवरी 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.43 फीसदी या 269 रुपये की तेजी के साथ 62,447 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसी तरह चांदी का भाव भी एमसीएक्स पर बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। वहीं, कच्चे तेल की बात करें, तो क्रूड ऑयल WTI और बेंचमार्क ब्रेंट ऑयल दोनों में ही मंगलवार दोपहर मामूली तेजी देखने को मिली।
चांदी वायदा में उछाल
चांदी की घरेलू वायदा कीमतें (Silver Price Today) मंगलवार दोपहर बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी हैं। 5 मार्च 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.13 फीसदी या 91 रुपये की बढ़त के साथ 72,468 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में मंगलवार दोपहर तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोना वायदा 0.57 फीसदी या 11.70 डॉलर की तेजी के साथ 2056.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.26 फीसदी या 5.32 डॉलर की तेजी के साथ 2038.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
मंगलवार दोपहर चांदी की वैश्विक वायदा कीमत में तेजी और वैश्विक हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है। चांदी का वायदा भाव 0.34 फीसदी या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 23.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.11 फीसदी या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 23.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.