महाबोधि मंदिर में ड्यूटी के दौरान रिल्स बनाना महिला पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, SSP ने किया निलंबित

Bihar police women constable Reels

महाबोधि मंदिर में ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी द्वारा रिल्स बनाने के बाद वायरल होने पर गया एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को सोशल मीडिया के माध्यम से महिला पुलिस कर्मी के द्वारा महाबोधि मंदिर, बोधगया परिसर में बनाये गये वायरल विडियो रील का सूचना प्राप्त हुई थी।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा उक्त वायरल विडियो रील के संबंध में सत्यापन एवं जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया एवं पु० नि० सह थानाध्यक्ष अस्थाई थाना कालचक्र मैदान, बोधगया को निर्देशित किया गया।

जांच के क्रम में पता चला कि वायरल विडियो रील कई दिनों पूर्व का है। वायरल विडियो रील में दिखाई दे रही दोनों महिला पुलिस कर्मी बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की है।

जांच के पश्चात्‌ दोनों पुलिस महिला कर्मियों को अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.