ममता बनर्जी की TMC को लग सकता है बड़ा झटका, एग्जिट पोल में बंगाल में भाजपा को भारी बढ़त

Mamta Banerjee Narendra Modi

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद शनिवार शाम अलग-अलग न्यूज चैनलों और एजेंसियों द्वारा जारी ज्यादातर एक्जिट पोल में बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। यहां जबरदस्त टक्कर में टीएमसी के मुकाबले मुख्य विपक्षी भाजपा को भारी बढ़त (काफी अधिक सीटें) मिलने का अनुमान है।

एबीपी- सीवोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से भाजपा 23 से 27 सीटें जीत सकती है जबकि टीएमसी के खाते में 13 से 17 सीटें जा सकती हैं। वहीं, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन एक से तीन सीटें जीत सकती है। बंगाल में भाजपा को 42.5 प्रतिशत, टीएमसी को 41.5 प्रतिशत, कांग्रेस व वाम को 13.2 प्रतिशत और अन्य को 2.8 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है।

2019 में टीएमसी ने 22, भाजपा ने 18 जबकि कांग्रेस ने दो सीटें जीती थी। इसी तरह इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा 26 से 31, टीएमसी 11 से 14 और कांग्रेस के दो सीटें जीतने का अनुमान है। न्यूज 24 टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में भाजपा को 24, टीएमसी को 17 और कांग्रेस-वाम गठबंधन को एक सीट मिलने की संभावना है।

इंडिया न्यूज के एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 21 और टीएमसी के खाते में 19 सीटें जा सकती हैं। अन्य के खाते में दो सीटें जा सकती हैं। इंडिया टीवी के एक्जिट पोल में भाजपा 22 से 26, टीएमसी 14 से 18 जबकि कांग्रेस एक से दो सीटें जीत सकती है।

रिपब्लिक बांग्ला और मार्टरिज के मुताबिक, भाजपा को 21 से 25 और टीएमसी को 16 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। टाइम्स नाऊ नवभारत ने भाजपा को 22, टीएमसी को 19 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान लगाया है।

वहीं, टीवी 9, पोल स्टार्ट और पीपुल इंसाइट के एक्जिट पोल में टीएमसी को 24, भाजपा को 17 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। बता दें कि इससे पहले 2019 में भी ज्यादातर एक्जिट पोल में बंगाल में भाजपा के 16 से अधिक सीटें जीतने का अनुमान जताया गया था। भाजपा ने 18 सीटें जीती थी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.