डॉक्टर से दरिंदगी मामले में घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वे बंगाल के लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
उधर, मुख्यमंत्री की डॉक्टरों से बातचीत की कोशिश नाकाम रही। डॉक्टर बातचीत करने नहीं आए। डॉक्टरों ने दावा किया कि प्रशासन जिद के चलते बातचीत की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कराना चाहता। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से कभी इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा।
ममता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें उम्मीद थी कि आज गतिरोध खत्म हो जाएगा। हम दो घंटे 10 मिनट तक डॉक्टरों का इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में मेरे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद चिकित्सकों ने बातचीत करने से इनकार कर दिया।